Chandauli : गंगा में डूबे किशोर का 24 घंटे बाद उतराया मिला शव, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

चंदौली : जिले के मुगलसराय (Mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र के रौना गांव के समीप रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया था। जिसका शव 24 घंटे बाद सोमवार की सुबह अलिनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप गंगा में उतराया शव मिला। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी गई।
ये है पूरा मामला :
मुग़लसराय (Mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी राजेश चौहान की न्यू महाल में दुकान है। राजेश की दो बेटियां व एक पुत्र आदित्य चौहान (16) निजी विद्यालय में हाई स्कूल का छात्र था। रविवार की सुबह आदित्य अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के बहाने रौना गांव स्थित गंगा में नहाने गया था। नहाने के दौरान आदित्य गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे डूबता देख उसके अन्य साथी आदित्य को बांस के सहारे निकालने का प्रयास किए। लेकिन निकाल नहीं पाए। वहीं दुधिए सत्यनारायण यादव भी किशोर को खोजने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। दोस्त को डूबता देख उसके अन्य साथी वहां से भाग निकले।
मुग़लसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने गोताखोरों की मदद से किशोर को खोजवाने का प्रयास किया। लेकिन रविवार की देर शाम तक पता नहीं चला। वहीं सोमवार की सुबह किशोर का शव अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव के समीप गंगा में उतराया मिला। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते बिलखते पहुंच गये। कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शव पीएम को भेजकर अगली कार्रवाई की जा रही है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co