Chandauli : वैक्सिनेशन सेंटर का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

चंदौली। जिले के मिनी महानगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में 15 से 18 वर्षों तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिसका निरीक्षण करने वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल नगर पालिका स्कूल पहुँच गए। इस दौरान जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत जिले के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर कमिश्नर ने जहां एक तरफ जिले के अधिकारियों से बच्चों को लग रही वैक्सीन की जानकारी ली वही दूसरी तरफ वैक्सिन लगवाने के लिए कतार में खड़े बच्चों से भी बात की।
दरअसल 10 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है। बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल ही ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। ऐसे में सरकारी और निजी विद्यालयों में वैक्सीन लगाई जा रही है। उसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जिस का निरीक्षण करने बुधवार की शाम वाराणसी कमिश्नर दीपक अग्रवाल पहुंचे। दौरान जिला अधिकारी संजीव सिंह वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विद्यालय परिसर में चल रहा है वैक्सीनेशन सेंटर के बारे कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने जिले के अधिकारियों से बात की। वहीं बच्चों से भी उन्होंने इसकी जानकारी ली।