Chandauli : बूथ के कार्यकर्ता सरकार बनाने वाले सिपाही : मनोज सिंह

चंदौली : सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने सोमवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कराया। इस दौरान उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को सरकार बनाने वाला सिपाही करार दिया। कहा कि यही असली नायक व नेता हैं, जो सरकारें बनाने व अराजकता तत्वों को सत्ता से हटाने का काम करते हैं। आज सभी समाजवादी साथी एकमंच हैं, ताकि विधानसभा चुनाव को मजबूती से लड़ने व उसे जीतने की मंत्रणा आपसी बातचीत में तय की जा रही है।

उन्होंने भाजपा को छूटी व भ्रम फैलाने वाली सरकार बताया। कहा कि भाजपा की घोषणाएं व वादे छलावा है। ये सिर्फ घोषणाएं करना जानता है योजनाओं व परियोजनाओं को जमीनी रूप देना इन्हें नहीं आता। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल झूठ बोलने का काम किया है। पूर्ववती सपा सरकार के कार्यों का फीता काटकर भाजपा के मुख्यमंत्री, नेता व विधायकों ने वाहवाही लुटी है। इनसे न तो कानून व्यवस्था संभल पा रही है और ना ही विकास के मसले पर ही खरा उतर पाएं है। ऐसे लोगों को सत्ता से हटाने का वक्त आ गया है।

लोगों की उम्मीदें सपा से जुड़ी : रामकिशुन

कार्यक्रम में अपने संबोधन में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 में वादा किया था कि विदेशों से काला धन वापस लाया जाएगा, जिससे देश व देशवासियों का कल्याण होगा। 100 दिन के अंदर महंगाई को कम करने का वादा था, लेकिन आज महंगाई ने आम आदमी व किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। डीजल-पेट्रोल की कीमत 100 से पार चली गयी है। दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा भी छलावा साबित हुआ है। कहा कि आज लोगों की उम्मीदें समाजवादी पार्टी से जुड़ी है उनका विश्वास मजबूत है उसे कायम रखें। गांव-गांव पहुंचकर भाजपा के एक-एक सवाल का जवाब देना होगा। 


#Thenewstimes #ताजासमाचार #Latestnewsup #breakingnewsup #topnewsup #newstimes #upnewstoday #police #Bhadohi #समाजवादीपार्टी #sapa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *