Chandauli : क्षत-विक्षत हालत में नहर में मिला बालक का शव, एक हफ्ते से था लापता

चंदौली। जिले के चकिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी शिवांश प्रजापति उर्फ छांगुर (Shivansh Prajapati) नामक 11 वर्षीय किशोर का शव बुधवार के प्रात: चकिया लतीफ शाह मार्ग पर निमिया ढलान के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर से बरामद किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बता दें कि महेंद्र प्रजापति का पुत्र शिवांश बीते 20 जनवरी को घर से कहीं लापता था। जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद पिता महेंद्र प्रजापति ने चकिया कोतवाली में पुत्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दरअसल बुधवार की सुबह जब पूरा जनपद गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था। इसी बीच जिले के चकिया थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र प्रजापति के लापता बेटे का शव मिलने को सूचना से परिवार में मातम पसर गया। 11 वर्षीय शिवांश का शव चकिया लतीफशाह मार्ग पर निमिया ढ़लान के पास लेफ्ट कर्मनाशा नहर में राहगीरों ने देखा। नहर में सड़ी गली हालत में एक बालक का शव होने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों में मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुँची पुलिस ने बालक के शव को नहर से बाहर निकाला। जिसकी पहचान 20 जनवरी को गायब शिवांश प्रजापति के रूप में हुई।

शिवांश का शव मिलने की सूचना घर वालों को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना पाकर सीओ रामवीर सिंह, कोतवाल राजेश यादव मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई। वहीं किशोर शिवांश के हत्या की आशंका जताई जा रही है।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #republicday | #ndrf | #ndrfvaranasi | #26january | #गणतंत्रदिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *