Chandauli : एनपीएस के विरोध में शिक्षकों ने बांधी काली पट्टी

पांच सितंबर (शिक्षक दिवस) के अवसर पर शिक्षकों द्वारा सर्वप्रथम भारत के महान शिक्षाविद् , प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को विद्यालय में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । इसके साथ ही उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के आह्वाहन पर शिक्षकों ने
1 एनपीएस के विरोध ,पुरानी पेंशन के समर्थन में,
2 शासन के अव्यवहारिक आदेशों के विरोध में,
3 अवकाश में विद्यालय खुलवाने के विरोध और प्रतिकर अवकाश बहाली हेतु शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया ।

शिक्षकों की बहुप्रक्षिति मांग पुरानी पेंशन की मांग मनवाने के लिए शिक्षकों ने शिक्षक दिवस के दिन अपने मान –सम्मान और बुढ़ापे की लाठी के लिए सरकार और शासन को यह दिखा दिया कि यदि आप शिक्षक का सम्मान चाहते है तो उसे पुरानी पेंशन देकर सम्मान से जीने का अवसर दीजिए। देश को प्रकाश में आलोकित करने में अपने जीवन को आहूत कर देनेवाले का बुढ़ापा अंधेरे और दूसरे के मोहताज होकर गुजरे यह कतई बर्दाश्त नहीं है। आए दिन शासन स्तर से अनेकों अव्यवहारिक आदेश देकर शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। अध्यापक का मूल कार्य अध्यापन है। वह इस बाह्य कार्य अधिकता से बच्चो को पूरा समय नही दे पा रहा है। पहले अवकाश के दिनों में विद्यालय बुलाने पर प्रतिकर अवकाश देय था अब उसे वापस ले लिया गया हैं जिससे अध्यापक अपने व्यक्तिगत और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहा है जिससे मानसिक तनाव से गुजर रहा है।
नियमताबाद ब्लाक के जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल हिमांशु कुमार तिवारी शेषधर तिवारी श्रीकांत खरवार प्रभुनारायण मनोज तिवारी मेराज अहमद जयराम प्रसाद सफायत अली जयप्रकाश अशोक कुमार रमाकांत त्रिपाठी शिवदास कुमार बलराम राम अवध राम अर्जुन प्रसाद मदन चौधरी जुबेर अहमद बाबर अहमद आदि शिक्षको ने एन पी एस के विरोध मे काली पट्टी बांध कर विरोध वयक्त किया