Chandauli : डाला छठ पर चंदौली पहुँची सुडा निदेशक यशु रुस्तगी, डीएम ने छठ को लेकर तैयारियां से कराया अवगत

चंदौली : लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पूजा के उत्सवो को “स्वच्छ त्योहार महोत्सव-2022” मनाए जाने के दृष्टिगत सुडा (State Urban Development Agency) निदेशक यशु रुस्तगी द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दामोदर दास पोखरा व मानसरोवर पोखरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रकाश, मेडिकल टीम सहित अन्य व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया गया।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर (DDU Nagar) को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी छठ घाटो पर बेहतर सफाई के साथ प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने तालाब के चारों तरफ डस्टबिन पर्याप्त संख्या में रखें जाने के निर्देश दिये। कहा कि महिलाओं हेतु अस्थायी कपड़ा चेंजिंग रूम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखा जाय। घाटों के किनारे पानी के भीतर रस्सियों को लगाया जाए ताकि गहरे पानी में कोई न जाये। छठ पूजा समिति के साथ समन्वय बनाकर अधिशासी अधिकारी छठ व्रतियों हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपस्थित लोगों हेतु पीने हेतु शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी मुगलसराय को निर्देशित करते हुए कहा कि छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखा जाय।        

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने निदेशक सूडा (State Urban Development Agency) यशु रुस्तगी को जनपद में छठ पर्व के मद्देनजर की गई तैयारियों से अवगत कराया। कहा कि सभी व्यवस्था शासन के मंशानुसान अधिनस्थों को समय से करा लिये जाने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही मेरे द्वारा भी लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाओ को देखा जा रहा है। बताया कि छठ पूजा स्थलों की साफ-सफाई, अपशिष्ट संग्रहण हेतु निर्देशित किया गया है अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारी व वाहनों को लगाकर संबंधित विभागाध्यक्ष व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।        

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, तहसीलदार, पिओ डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर, खंड विकास अधिकारी नियामताबाद सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *