Chandauli : RRB एनटीपीसी रिजल्ट के खिलाफ बिहार में छात्रों ने रेलवे ट्रैक पर किया प्रदर्शन, कई ट्रेनें हुईं प्रभावित

चंदौली। आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। बिहार में छात्रों के बवाल (Students ruckus in Bihar) के बाद दिल्ली-हावड़ा रेल रुट घण्टों बाधित रहा। जिससे डीडीयू पटना रुट जाने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई। वहीं छात्रों के बढ़ते हंगामें को देखते हुए कई ट्रेनों के रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं. फिलहाल रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रों को समझाने का प्रयास जर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को रेलवे एनटीपीसी का परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही प्रतियोगी छात्र परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए आंदोलित हो गए और रेल ट्रैक जाम कर दिया। देखते ही देखते छात्रों का बड़ा हुजूम एकत्र हो गया। छात्रों का यह आक्रोश पटना के साथ ही आरा में भी देखने को मिला। आंदोलित छात्रों का हुजूम आरा-पटना के बीच रेल रुट पर पूरी तरह कब्जा जमा लिया।

छात्रों का यह धरना प्रदर्शन करीब 5 बजे से चल रहा है. जिसके कारण डीडीयू और पटना रेल खंड से होकर गुजरने वाली अप और डाउन की करीब कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। जिसमें कुछ ट्रेनें वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज के स्टेशनों पर काफी देर से खड़ी है। वहीं, कुछ अन्य ट्रेनों को रुट डायवर्ट कर आगे के लिए भेजा जा रहा है।

प्रभावित होने वाली ट्रेनें :

  • डाउन की तरफ जाने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस वाराणसी में खड़ी है.
  • 12356 जम्मूतवी एक्सप्रेस वाराणसी में खड़ी है.
  • 12334 विभूति एक्सप्रेस काशी में खड़ी है.
  • 13202 लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन पर खड़ी है.
  • वहीं अप रूट की ओर जाने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस मोकामा में खड़ी है.
  • 12309 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पटना में खड़ी है.
  • 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर में खड़ी है.
  • वहीं, 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस बरौनी में खड़ी है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी जहां तहां खड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *