Chandauli : पुत्र ने पिता की गला रेतकर कर दी हत्या, ये थी वजह

चंदौली : जिला कोतवाली क्षेत्र के बिजुरिया वीर गांव में एक शैतान बेटे ने संपत्ति के लालच में अपने पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये है पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिजुरिया वीर गांव निवासी राधेश्याम पटेल (80) रेलवे में लोको पायलट पद से 20 वर्ष पूर्व रिटायर्ड हुए थे। जिन की पहली शादी शांति देवी के साथ हुई थी। राधेश्याम और शांति देवी से एक पुत्र अनिल पटेल पप्पू (40) व एक पुत्री गायत्री पटेल (38) हैं। इन दोनों की शादी हो चुकी है। वही पत्नी शांति देवी के मरने के बाद राधेश्याम पटेल ने दूसरी शादी मुन्नी देवी के साथ कर ली। जिनसे उन्हें दो बेटियां हुईं, जिनका नाम मीना (35), रेखा (32) हैं। इन दोनों की भी शादी हो चुकी है।

जमीन बेचने को अनिल बना रहा था दबाव :
बताया गया कि राधेश्याम पटेल कि गांव में ही दो जगह 15 बिस्वा और 13 बिस्वा जमीन है। जिसे किसी प्लैटर के माध्यम से अनिल बेचना चाहता था। इसकी रजिस्ट्री के लिए अपने पिता राधेश्याम पटेल पर दबाव भी बना रहा था। इस दौरान अनिल के पिता जमीन बेचने से इंकार कर रहे थें। इन्हीं बातों से नाराज होकर मंगलवार की देर रात कमरे में सो रहे अपने पिता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
प्रतिदिन की भांति जब पड़ोसी मित्र नंदू सुबह उनके घर मे गए। तो अंदर का नज़ारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि राधेश्याम खून से लथपथ मृत अवस्था में बेड पर पड़े हुए हैं। नंदू ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को परिजनों को तुरंत दी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर यो मुगलसराय अनिल राय और मुगलसराय कोतवाल मौके पर पहुंच गए।
बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में :
इस संबंध में सीओ अनिल राय ने बताया कि राधेश्याम पटेल की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। जिस के आरोप में उनके बेटे अनिल पटेल उर्फ पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।