Chandauli : धारदार हथियार से युवक की निर्मम हत्या से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली : यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय (mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गुरुवार की रात एक युवक को उसके घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर धारदार हथियार से कई बार प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।
बताया गया कि जिले के मुग़लसराय (Mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र के शकुराबाद गांव निवासी कौशर अली (36) अपनी पत्नी नाजू (30) व दो बच्चों तनवीर (07) और तहजीब (02) के साथ मोहम्मदपुर (Mohammadpur) गांव में रह रहा था । अपने तीन भाइयों में कौशर सबसे बड़ा था। कौशर के छोटे भाई अफसर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार की उसके मोबाइल पर एक फ़ोन आया जिसके बाद वह घर से चला गया। बताया कि कुछ देर बाद वह वापस घर पर आया और एक बोतल में पानी लेकर चला गया। इसके बाद कुछ समय बाद उसका मोबाइल भी बन्द हो गया।
शुक्रवार की सुबह घर के पास कौशर का चाकुओ से गोदा व खून से लतपथ शव मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । हत्या की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, सीओ पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह समेत मुग़लसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई । मौके पर पहुंच फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्षो को एकत्र किया । बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि एक युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है। जिसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।