Chandauli : अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

सांकेतिक तस्वीर
चंदौली : जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत बाबा कीनाराम मठ रामगढ के समीप लक्ष्मनगढ- रईया मार्ग स्थित पुलिया के नीचे पानी में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शव का शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
वहीं इस संबंध में बलुआ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मिले शव का निरीक्षण करने के बाद युवक के मरने का कोई अभी स्पष्ट कारण का पता नहीं चल रहा है। जांच पड़ताल चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है। मृतक नीले रंग का जींस पैंट और नीले रंग का टी शर्ट पहना हुआ था।