Chandauli : पड़ाव पर जाम देख आईजी ने दिया चौकी प्रभारी पर कार्यवाई के निर्देश, मुग़लसराय सब्जी व्यवाईयों को ये कहा..

चंदौली। जिले के मिनी महानगर मुग़लसराय में लगने वाले जाम से शहर के लोगों को निजात दिलाने के लिए सोमवार की शाम आईजी वाराणसी के. सत्यनारायण मुग़लसराय पहुँच गए। आईजी के अचानक आने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस दौरान पड़ाव पर लगे लंबे जाम को देखते हुए आई ने पड़ाव चौकी प्रभारी पर कार्यवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा फल सब्जी व्यापारियों को भी सड़क खाली करने निर्देश दिए।
दरअसल मुग़लसराय में लगने वाले जाम से हरकोई परेशान है। जिससे निजात दिलाने के पुलिस का हर प्रयास नाकाम साबित हुआ। ऐसा नहीं कि इस जाम में आम लोग ही हलकान रहते हैं। कई बार इसी जाम में मंत्रियों के काफिले और अधिकारियों की भी गाड़ियां फंस चुकी हैं। ऐसे में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए आईजी वाराणसी के.सत्यनारायण मंगलवार की शाम मुग़लसराय पहुँच गए। आईजी वाराणसी के आने से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया।
नगर में लगाने वाले जाम के कारणों को बारीकियों से समझने के लिए आईजी वाराणसी के. सत्यनारायण पैदल ही नगर में गश्त लगाई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों को हिदायत देने के साथ ही फल-सब्जी व्यवसायी से सड़क को खाली करने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं सब्जी मंडी में लगी दुकानों को अपने दायरे में रहते हुए दुकान को सजाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी सड़क छोड़कर जो जगह बची हुई है वहाँ दुकान लगाइए। दुनाक के आसपास की सुंदरता का ध्यान रखते हुए रंगोली आदि सजाईए और अपने खरीददार के लिए भी अपनी दुकान के सामने जगह रखिए। ऐसा करने वाले सभी सब्जी विक्रेताओं में तीन विक्रेता को हम चयन करके उन्हें पुरष्कृत करेंगे।
इसके साथ ही आईजी वाराणसी से मुगलसराय आते समय जलीलपुर चौकी क्षेत्र स्थित पड़ाव पर लगे लंबे जाम को देखते हुए पड़ाव चौकी प्रभारी पर कार्यवाई करने के निर्देश दिए। बता दें कि पड़ाव का भी हाल जाम से बेहाल रहता है।