Chandauli : 10 तस्वीरों में देखें जिले में कहाँ तक पहुँचा बाढ़ का पानी


चंदौली : गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। ऐसे में गंगा के तटवर्ती गांव के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। गंगा के पानी के कटान से कुंडा खुर्द की मलैया बस्ती जाने वाला मार्ग गंगा में समाने की स्थित में है। कुरहन गांव में जाने वाले मार्ग पर भी गंगा का पानी आ चुका है। इतना ही नहीं पशुओं का चारा भी पानी में डूब गया है। इसके अलावा रतनपुर सड़क पर भी बाढ़ का पानी आ चुका है। ऐसे में जिला अधिकारी में ने भी बाढ़ चौकियां का निरीक्षण कर अपने अधिनस्थों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।








