Chandauli : 10 तस्वीरों में देखें जिले में कहाँ तक पहुँचा बाढ़ का पानी

सुरक्षित स्थानों पर जाते लोग :

चंदौली : गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। ऐसे में गंगा के तटवर्ती गांव के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। गंगा के पानी के कटान से कुंडा खुर्द की मलैया बस्ती जाने वाला मार्ग गंगा में समाने की स्थित में है। कुरहन गांव में जाने वाले मार्ग पर भी गंगा का पानी आ चुका है। इतना ही नहीं पशुओं का चारा भी पानी में डूब गया है। इसके अलावा रतनपुर सड़क पर भी बाढ़ का पानी आ चुका है। ऐसे में जिला अधिकारी में ने भी बाढ़ चौकियां का निरीक्षण कर अपने अधिनस्थों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

बहादुरपुर गांव के सिवान में नाव चलाता युवक :
कुंडा खुर्द मलैया टोला जाने वाला मार्ग पर गंगा कटान :
पंडित दीनदयाल उपवन में घुसा बाढ़ का पानी :
मढ़िया गांव का तलहटी हुआ जलमग्न :
कुरहना मार्ग पर चढ़ा गंगा का पानी :
कुरहना गांव में बाढ़ म पानी में पशुओं को चारा लाते ग्रामीण :
चहनियां घाट जलमग्न :
रतनपुर मार्ग पर बाढ़ का पानी :
पड़ाव घाट ऊपरी हिस्से तक पहुँचा गंगा का पानी :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *