Chandauli : अग्निपथ के विरोध को लेकर डीडीयू जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, एसपी अंकुर अग्रवाल ने अभ्यार्थियों से की ये अपील

चंदौली। अग्नीपथ (Agnipath) योजना को लेकर बिहार में चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया है जिसके कारण डीडीयू से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को जहां-तहां खड़ी कर दी गई है। अप व डाउन की दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीडीयू जंक्शन पर अतिरिक्त फोर्स डीडीयू जंक्शन पर लगाए हैं एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल सीओ सदर जीआरपी आरपीएफ सहित कई थानों की फोर्स डीडीयू जंक्शन पर मौजूद है।

वहीं पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस संबंध में चंदौली जिले में जितने भी रेलवे स्टेशन है सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन महत्वपूर्ण स्टेशन जहां हमारे द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जायजा लिया गया इसके साथ ही जीआरपी व आरपीएफ से इस संबंध में बात की गई। इसके अलावा स्टेशन पर जिला पुलिस, क्यूआरटी एवं एआरटी को भी लगाया गया है। जिससे कोई भी कानून व्यवस्था को भंग न कर सके। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से हमारी फोर्स स्टेशन परिसर में निगरानी बनाए हुए हैं। दौरान पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अभ्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आपकी जो भी मांग है संवैधानिक तरीके से पत्रक जिलाधिकारी या या मुझे दे मैं उसे उचित माध्यम से सही जगह पर ज्ञापन को पहुंचाया जाएगा।


अप की तरफ जाने वाली :

  • 12312 कालका मेल  
  • 22307 जोधपुर एक्सप्रेस
  • 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस
  • 13009 दून एक्सप्रेस
  • 13005 पंजाब मेल
  • 12323 विभूति एक्सप्रेस
  • 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस
  • 13413 फरक्का एक्सप्रेस
  • 12321 मुंबई मेल 
  • 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 
  • 22563 उधना अंत्योदय एक्सप्रेस

डाउन की तरफ जाने वाली :

  • 12741 वास्कोडिगामा पटना एक्सप्रेस
  • 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
  • 12372 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस
  • 12326 भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • 14038 सिलचर पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • 20802 मगध एक्सप्रेस
  • 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
  • 14004 मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 15657 ब्रह्मपुत्र मेल

#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | Agnipatha | अग्निपथ | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *