Chandauli : सैयदराजा पुलिस ने लग्जरी कार से बरामद की पांच लाख की अवैध शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

चंदौली : बिहार में हुई शराबबंदी शराब तस्करों की काली कमाई के लिए मानो वरदान हो। शायद यही वजह चंदौली पुलिस द्वारा लगातार हो रही कार्यवाही के बावजूद शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला चंदौली जिले के सैयदराजा थाना का है। जहां पुलिस ने लग्जरी कार से विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सूचना मिली की कुछ लोग शराब तस्करी कर उत्तर प्रदेश से बिहार ले जा रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान होंडा सिटी कार से शराब की खेप बरामद की। इसके साथ ही एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्कर सोनू पटना बिहार का बताया गया। वहीं विभिन्न कंपनियों की बरामद शराब और बीयर की कुल कीमत पाँच लाख रुपए बताई गई।
इस संदर्भ में सैयदराजा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शराब की यह खेप बरामद हुई है। शराब तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए होंडा सिटी कार के शीशे पर ब्लैक फ़िल्म लगा रखी थी। जिससे वो पुलिस को चकमा दे सके। लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए।