Chandauli : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में RPF ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

चंदौली : आरपीएफ डीडीयू के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के दिशा निर्देश पर भारत के 75 वा आजादी वर्ष के मद्देनजर अमृत महोत्सव के तहत लगभग 110 अधिकारियों एवं जवानों द्वारा एकता के लिए दौड़ का आयोजन किया, साथ ही मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया। जो डीडीयू मंडल के सभी स्टेशनों पर होते हुए हाजीपुर जाएगी व सभी बाइकर्स 13 अगस्त को दिल्ली के लिए भी प्रस्थान करेंगे हरी झंडी दिखाकर डीआरएम व कमांडेंट ने रवाना किया।

बता दें कि अमृत महोत्सव की शुरुआत डीआरएम ऑफिस से की गई। जिसमें लगभग 110 अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे नगर में भ्रमण किए साथी ही वृक्षारोपण भी किया गया। डीडीयू मंडल के डीआरएम व आरपीएफ कमांडेंट ने अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया। इस दौरान मोटरसाइकिल को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। मोटरसाइकिल वाले कर्मचारी पूरे मंडल के 15 स्टेशन पर जाएंगे व आरपीएफ द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को बताएंगे । इसके बाद यह पटना जाएंगे जहां से चंपारण के लिए प्रस्थान करेंगे चंपारण से चुने गए मोटरसाइकिल सवार दिल्ली रवाना होंगे, जो 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे।

इस संबंध में आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है डीडीयू मंडल आरपीएफ अमृत महोत्सव मना रही है आज पूरे मंडल में रन फॉर यूनिटी किया गया साथ ही एक बाइक रैली भी निकाली गई जो डीडीयू मंडल के 15 स्टेशनों पर जाएगी दूरदराज स्टेशनों पर भी जाएगी व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया जाएगा।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | #Agnipatha | #अग्निपथ | #Agneepath | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *