Chandauli : प्रसव पीड़ा से परेशान महिला यात्री की आरपीएफ मेरी सहेली ने की मदद, महिला ने एक बच्ची को दिया जन्म

चंदौली : डीडीयू जंक्शन पर प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला की डीडीयू आरपीएफ मेरी सहेली ने मदद कर उसे राजकीय महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं। महिला के पति ने आरपीएफ मेरी सहेली टीम को कहा “Thank You RPF Team” .

ये है पूरा मामला :
बताया गया कि डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-2 पर गस्त के दौरान “May I Help you Booth” के पास आरपीएफ ने एक महिला को दर्द से कराहते देखा। महिला के साथ उसका पति धर्मेंद्र शाह भी था। आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान धर्मेंद्र ने बताया कि यह मेरी पत्नी है जिसका नाम प्रीतम है। उसने बताया कि हम दोनों ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस से कोच संख्या S-7 में आनंद विहार से आरा तक के लिए सफर कर रहे थें। इसी बीच मेरी पत्नी को अचानक प्रसव पीड़ा सुरु हो गई। जिसके कारण हम दोनों डीडीयू जंक्शन पर ही उतर गए।
वहीं आरपीएफ ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक /डीडीयू को और रेलवे लोको हॉस्पिटल डीडीयू को दी गई तथा मौके पर मेरी सहेली टीम से आरक्षी अनामिका विश्वास को भी बुलाया गया। बाद रेलवे लोको हॉस्पिटल डीडीयू से डॉक्टर आरपी सिंह मौके पर पहुंच कर महिला की जाँच की। जिसके बाद पीड़ित महिला को राजकीय महिला अस्पताल ले जाने हेतु रेफर किया गया। पीड़ित महिला के साथ उनके पति और महिला आरक्षी अनामिक विश्वास को भी महिला देखरेख हेतु राजकीय महिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ कुछ देर बाद पीड़ित महिला द्वारा एक बच्ची को जन्म दिया गया। अब जच्चा तथा बच्चा दोनो स्वस्थ है। आइपीएफ द्वारा की गई सहायता से दंपति बेहद खुश थें। पति ने आरपीएफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए “Thank You RPF Team” कहा।