Chandauli : डाला छठ को लेकर तैयारियां प्रारंभ, काली मंदिर स्थित पोखरे की हुई सफाई

  • रिपोर्ट : मिथिलेश ठाकुर

चंदौली : आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारी शुरू हो गई है। छठ पर्व को लेकर नगर समेत ग्रामीण अंचलों में चहल-पहल बढ़ गई है चकिया नगर स्थित एतिहासिक काली जी पोखरे पर छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं व परिजनों की भारी भीड़ होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। नगर के जय मां काली सेवा समिति व युगांधर सेवा समिति के कार्यकर्ता पोखरे की साफ सफाई बुधवार को अल सुबह से प्रारंभ कर दिए है

वही जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में युवाओं की टोली पोखरे के कूड़ा-कचरा बाहर निकालने के साथ ही घाट पर जमी काई व फिसलन को दूर करने में लगी हुई है कार्यकर्ताओं ने मां काली प्रांगण, पोखरे, घाटो, चबूतरो की साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य शुरू किया गया।

वही समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान (लोहा सिंह ) ने बताया हमारे समिति के कार्यकर्ता कमर भर पानी मे फेंके गए बोतल, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक, ईट पत्थर व सीढ़ियों पर जमे हुए मिट्टी व गंदगी को साफ करने में लगे हुए हैं।

समिति के पदाधिकारी शुभम मोदनवाल ने कहा कि लगातार साफ, सफाई की जाएगी ताकि डाला छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाओं और उनके परिजनों को श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा ना हो और ना ही पूजा में किसी तरह की बाधा आए।

इस दौरान लोहा सिंह, अखिलेश चौहान, शुभम मोदनवाल, मुरली श्याम, अजवंत चौहान, दरोगा चौहान, शिवाजी यादव, दीपक चौहान ,विजय यादव , विक्की जायसवाल, किशन चौहान, बिजली चौहान, प्रमोद चौहान, अजीत, सोनू, कुमार, लल्ला, बाड़ू, बबलू चौहान,इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *