Chandauli : पुलिस करती रही पहरेदारी, एसपी आवास के बगल के बैंक में चोरों ने की सेंधमारी

चंदौली : जनपद में हौसला बुलंद बदमाशों बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधीक्षक आवास से सटे बैंक ऑफ इंडिया में सेंधमारी कर चोरी की घटना कर चोर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह बैंक खुलने के बाद हुई. इस दौरान बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. खास बात यह है कि सायरन की कनेक्टिविटी और सीसीटीवी कैमरा भी बाधित रहा.

ये है पूरा मामला :

दरअसल पूरा मामला बीती रात का है जब हर कोई नए साल का जश्न मनाने जुटी थी, और चोर बैंक में सेंध लगाकर पुलिस को चुनौती देने के साथ-साथ बैंक की भी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने में जुटे थे. घटना की जानकारी सुबह उस वक्त हुई जब बैंक कर्मी ऑफिस पहुँचे. वहां बिखरी कुर्सियां देख लोग सकते में आ गए. ऊपर देखने पर पता चला की छत तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हो. साथ ही बैंक का लॉकर भी क्षतिग्रस्त मिला. हालांकि लॉकर पूरी तरह नहीं टूटने के चलते कैश सुरक्षित बच गया. जबकि बोरी में रखे 28 हजार सिक्के गायब मिला.

वही बैंक के जोनल मैनेजर एवं सिक्योरिटी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट चुके हैं. इस मामले पर जोनल मैनेजर तपन कुमार मंडल ने भी जांच करने के बाद बताने की बात कही. वही इस स्थिति के कारण बैंक में पूरे दिन कार्य प्रभावित रहा. वहीं उपभोक्ता बैंक पर आकर वापस होते रहे.

अनिल राय ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में छत के रास्ते सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.लेकिन लॉकर सुरक्षित है. बाहर बोरी में रखे 28 हजार सिक्के ही बैंक से गायब होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


#Thenewstimes #ताजासमाचार #Latestnewsup #breakingnewsup #topnewsup #newstimes #upnewstoday

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *