Chandauli : दो वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में महिला की मौत का मामला

चंदौली। जिले के बलुआ पुलिस ने मंगलवार की रात एक तिलक समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान हुई मारपीट में महिला की मौत मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपित वीरेंद्र कुमार हरिजन व अनिल उर्फ हिरण निवासी अमिलाई को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त खून से लतफत दो बांस की लाठियां भी बरामद कर ली हैं। आरोपितों के खिलाफ पुलिस वैधानिक कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
ये है पूरा मामला :
दरअसल बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में एक तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसी दौरान की किसी बात को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया। हालांकि परिजनों द्वारा समझाकर किसी प्रकार मामला शांत कराया और दूसरे पक्ष को घर भेज दिया। कुछ देर बार दूसरा पक्ष लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए और पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के कर्म राधिका देवी की मौत हो गई। वहीं कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए।
मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बलुआ पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी जाँच के दौरान दोनों आरोपितों को बलुआ पुलिस ने बीती रात रमौली बाज़ार से गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co