Chandauli : 72 घंटों के अंदर रिटायर्ड रेलकर्मी के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या का कारण जानकर चौंक जाएँगे आप

चंदौली : यूपी के चंदौली जिले के मुग़लसराय पुलिस ने बुधवार को हुई रिटायर्ड रेलकर्मी की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार रिटायर्ड रेलकर्मी राधेश्याम पटेल की हत्या मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी उनके करीबी भागेलु पटेल व उनके दामाद के द्वारा सोपारी देकर कराई गई थी। पुलिस ने मामले में वांछित 4 आरोपियों के साथ ही दो नाबालिग अभियुक्तों को भी हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बिजुरिया बीर बखरा में दो दिन पूर्व रेलवे से रिटायर्ड राधेश्याम पटेल की निर्मम हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर राधेश्याम के बेटे को हिरासत में लिया था और मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग हैं जो पैसों के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद कर रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मामला उससे अलग कुछ और ही निकला। गिरफ्तार सभी आरोपी राधेश्याम पटेल के हत्यारे थे। जिन्होंने सुपारी लेकर उनकी हत्या की थी। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया इसके अलावा सुपारी के एक लाख दस हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए। आरोपितों में दो अभियुक्त नाबालिग है।
मृतक राधेश्याम करते थें झाड़-फूँक व तंत्र मंत्र :
मुख्य आरोपी द्वारा बताया गया कि राधेश्याम पहले से ही झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र का काम भी करते थें। राधेश्याम से दुल्हीपुर निवासी उनके करीबी भगेलु प्रसाद पटेल ने अपने बेटे संजू व बहु प्रभावती की झाड़-फूंक कराई थी। जिसके बाद दोनों की तबियत खराब हो गई। काफी इलाज के बाद भी दोनों की तबियत में सुधार नहीं हुआ। अंत में भगेलू के बेटे और बहू दोनों की मृत्यु हो गई।
जब छोटे बेटे की खराब हुई तबियत :
वह कुछ दिन बीतने के बाद भगेलु प्रसाद पटेल के छोटे बेटे की भी तबीयत बिगड़ने लगी। काफी इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इसी बीच भगेलू को किसी तंत्र-मंत्र करने वाले ने बताया कि राधेश्याम पटेल ने ही कुछ ऐसा किया है। जिसके कारण उनके लड़के की तबीयत खराब हो रही है। यह भी लड़का ज्यादा दिन बचेगा नहीं इसकी भी मृत्यु हो जाएगी। उसकी बात सुनते ही भगेलु प्रसाद पटेल के होश उड़ गए। उन्होंने यह पूरी बात अपने दामाद नंद लाल पटेल को बताई और राधेश्याम की हत्या की साजिश तैयार करने लगा।
एक लाख 70 हजार रुपए की दी थी सुपारी :
भगेलू प्रसाद पटेल ने मो इरफान नामक व्यक्ति जो मुम्बई में रहता है से राधेश्याम की हत्या कराने के सिलसिले में बात की। मोहम्मद इरफान ने साहिल व अन्य के साथ मिलकर राधेश्याम की हत्या के लिए भगेलू से एक लाख 70 हजार रुपए सुपारी की मांग की। जिसके बाद साहिल के साथ राहुल, रविकांत ने योजना बनाकर राधेश्याम को फोन करके दरवाजा खुलवाया और सभी ने मिलकर राधेश्याम की गलारेत कर और इट से कई बार प्रहार कर हत्या कर दी। वही मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने मृतक के पत्नी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्तों की जेल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी गई। गिरफ्तार होने वालों में राहुल यादव, इरफान, भगेलू प्रसाद पटेल, नंद लाल पटेल के साथ ही दो नाबालिग रविकांत और दीपक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी शाहिल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।