Chandauli : GST विभाग के लोगों ने कोल व्यवसायी के यहां की छापेमारी, 2 दिनों तक हुई जांच

चंदौली : सफेदपोशों द्वारा खेले जाने वाला कोयले का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है शायद यही वजह है कि यूपी के चंदौली में स्थित एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चंदासी से कालाबाजारी का दाग आज भी विभागीय आँखों से छिप नहीं पा रहा है। लिंकेज का कोयला खपाने और जीएसटी चोरी के मामले में वाराणसी की एसआईबी (GST) की पांच सदस्यीय टीम ने रविवार और सोमवार को चंदासी के एक व्यवसायी के डिपो पर जांच पड़ताल की। टीम यहां से बिल, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई है। पूर्व में भी इस व्यवसायी के यहां छापा पड़ चुका है। जीएसटी टीम के छापेमारी से मंडी में खलबली मची हुई है।

कुछ दिन पहले सोनभद्र जिले में पुलिस ने चार ट्रक कोयला के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोगों ने बताया था कि कोयला लदे ट्रक चंदासी कोल मंडी के लिए जा रहे थे। बरामद कोयला बना परियोजना नार्दर्न कोल फील्ड सोनभद्र से भिलवाड़ा, चित्तौड़ ले जाने के नाम ‌पर निकला गया था। बाद में जाली दस्तावेज तैयार कर चंदासी कोल मंडी ले जाया जा रहा था। इस मामले में मेसर्स सिंह इंटर प्राइजेज केेल मंडी चंदासी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में रविवार को जीएसटी कमिश्नर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम चंदासी के व्यवसायी के वाराणसी और चंदासी स्थित आवास और गद्दी पर दो दिनों तक जांच पड़ताल की। इस दौरान कागजातों के साथ कंप्यूटर अपने साथ ले गई।सूत्रों का कहना है कि जीएसटी की बड़ी चोरी की गई है। फर्जी दस्तावेज बनाकर बाहर कोयला भी भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *