Chandauli : उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

चंदौली : कमालपुर सावन के महीने को लेकर प्रदेश सरकार के सख्त निर्देश है कि कांवरियों के जत्थे को कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े और उनकी सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित की जाए इसको लेकर पूरा जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इसी के तहत आज कमालपुर पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोगों को बुलाया गया था। इसी महीने में 29 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार है और अधिमास होने के कारण सावन के इस बार 2 महीने हैं, और सावन में कांवरिया भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए पैदल अथवा गाड़ियों से लंबी लंबी यात्राएं करते हैं। जिन की सुरक्षा व्यवस्था सरकार की जिम्मेदारी है। बिजली विभाग को भी बुलाया गया और बजार के अंदर विशेष साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधान सुदामा जायसवाल को निर्देशित किया गया।

इस दौरान बिजली विभाग को निर्देशित किया गया कि वह संपर्क मार्गों पर यह निश्चित कर लें कि बिजली संबंधित कोई भी समस्या मोहर्रम के जुलूस एवं कांवरियों के सामने ना खड़ी हो जहां पर प्रकार की अच्छी व्यवस्था ना हो वहां पर लाइटें लगवाई जाए और कस्बा के अंदर कांवरियों का जत्था आने पर उन्हें पुलिस व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। नगर के मुस्लिम धर्मगुरु एवं कांवर यात्रा के समस्याओं के बारे में जानकारी ली जो समस्याएं बताई गई। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने मौके पर जाकर निस्तारण करने की बात कही उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने डायरी में नोट की एवं शत-प्रतिशत उन्हें दूर करने का भरोसा भी दिलाया। लोगों ने बताया कि कमालपुर में मोहर्रम का जुलूस मुस्लिम समुदाय और साथ में हिंदू भी संप्रदायिक सौहार्द के साथ मनाते हैं। यहां पर सभी एक दूसरे के त्यौहार भाईचारे के साथ संपन्न कराते हैं। जिससे उप जिलाधिकारी काफी प्रसन्न दिखाई दिए सीओ सकडीहा राजेश कुमार राय एवं थानाध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया कि आप उनका मोबाइल नंबर नोट करले और छोटी से छोटी समस्याए भी उन्हें तत्काल अवगत कराएं। वह समस्या को सुलझाने का पूरा प्रयास करेंगे। बैठक के बाद इमाम चौक का क्षेत्रा धिकारी मैं फ़ोर्स के साथ निरक्षण किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दया राम यादव, रहमान अली, प्रधान सुदामा जायसवाल, अरविन्द वर्मा, शिव जी वर्मा, मुन्ना, अली सद्दाम, दालचंद्र, टीपू मौर्या सहित समस्त पुलिस स्टाफ क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *