Chandauli : सर्कुलेटिंग एरिया में एकत्रित कचरे की बदबू से यात्री परेशान

चंदौली। कोरोना संक्रमण काल के बीच डीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में फैली यह गंदगी संक्रमण को दावत देने के सामान है। इतना ही नहीं यह तस्वीर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को भी मुंह चिढ़ा रही है। स्टेशन के प्लेटफार्म से निकला हुआ कचरा जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में इकट्ठा किया जाता है। जिसके कारण रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमे अलावा स्टेशन परिसर में ही एसबीआई बैंक की एक शाखा भी है जहां आने जाने वाले खाताधारकों को भी काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट :
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को रेलवे के आला अधिकारी पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। स्टेशन सहित के प्लेटफार्मों को साफ सुथरा करने के बाद इकट्ठा किया गया कचरा रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया एसबीआई बैंक शाखा के समीप इकट्ठा किया जाता है। जिससे निकलने वाली बदबू से रेल यात्रियों के अलावा बैंक में आने जाने वाले उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्टेशन से कुछ ही दूर है मंडल कार्यालय :
वहीं कोरोना काल में स्वक्षता का विशेष ख्याल रखने के लिए सरकार द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे डीडीयू जंक्शन पर आने जाने वाले यात्रियों को कचरे से निकलने वाली बदबू को भी झेलना पड़ता है। जो संक्रमण को दावत देने के समान है। जंक्शन से कुछ ही दूरी पर रेलवे की तमाम अधिकारी बैठते हैं। जो आए दिन स्टेशन का निरीक्षण भी करते रहते हैं। फिर भी सर्कुलेटिंग एरिया में फैली गंदगी उन्हें नहीं दिखाई देती।