Chandauli : शिक्षक विद्यार्थी सम्बंध अभियान अंतर्गत मेला व प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों ने लगाए स्टाल

चंदौली : सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षक विद्यार्थी सम्बंध अभियान के अंतर्गत शनिवार को मेला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पकवान व अन्य खाद्य सामग्री का स्टाल लगाया। साथ ही भाषा व गणित पर आधारित टीएलएम का प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में आयोजित मेला व प्रदर्शनी बच्चों को करके सीखने के अवसर प्रदान करते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को परंपरागत शिक्षण विधि से तटस्थ रखते हुए करके सिखाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके परिणाम भी काफी सार्थक साबित हो रहे हैं। कहा कि करके सीखने से अवधारणाएं पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती हैं। कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों के बीच तालमेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास सम्भव है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि अभिभावक बच्चों पर उचित ध्यान देते रहे तो निश्चित रूप से बच्चे आगे बढ़ेंगे। अपील किया कि अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराना चाहिए। जहां प्रशिक्षित व कुशल शिक्षकों के माध्यम शिक्षा दी जाती है। कहा कि सरकार की ओर से बच्चों के ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्टेशनरी आदि के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजा जाता है। कहा कि अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकता है। इस मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मौर्य, कुमारी शाहरीन, नीलिमा सिंह, रिंकू कुमारी, गीता देवी, गोरखनाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *