Chandauli : कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने का आदेश, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

चंदौली : पूर्वांचल में बढ़ते कोहरे और हाड़ कपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को आठ जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया। इसके साथ ही जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। बता दें कि पूर्वांचल समेत चंदौली में कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम हो गई है इसके साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जिसे ध्यान में रखते हुए आपदा अधिनियम के तहत नर्सरी से कक्षा 12 तक के स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने रविवार को जारी कर दिया है।
