Chandauli : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

- मिथिलेश ठाकुर
चंदौली : आकाशीय बिजली का कहर जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले ही आकाशीय बिजली के चपेट में आने कई जाने जा चुकी हैं। ऐसे में बुधवार को फिर आकाशीय बिजली कहर चकिया क्षेत्र में बरपा और एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल व्याप्त है। वहीं मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी श्याम बाबू (25) पुत्र रामायण राम अपनी मड़ई में बैठा हुआ था। इसी बीच वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे श्याम बाबू गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुँचे। जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
बता दें कि रामायण राम के दो पुत्र है। बड़े पुत्र का नाम श्याम बाबू और छोटे पुत्र का नाम शंभु बताया गया। श्याम बाबू की लगभग ढाई वर्ष पहले ही शादी हुई थी। जिसकी पत्नी का नाम उर्मिला है। श्याम बाबू की मौत का बाद पूरा परिवार सख्ते में है। वहीं पत्नी ने रो-रो के सुध खो दिया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार विकास धर दुबे भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से चार लाख रुपए मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co