Chandauli : वृद्धा का फंदे से लटकता मिला शव, गांव में फैली सनसनी

सांकेतिक तस्वीर
चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित कैली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक झोपड़ी में 65 वर्षीय वृद्धा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
बताया गया कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासिनी लालती देवी (65) का मकान गांव में है। जबकि जमीन गांव के बाहर है, जहाँ एक झोपड़ी लगाई गई है। रविवार की अलसुबह प्रतिदिन की भांति करीब साढ़े चार बजे लालती देवी अपने उक्त जमीन पर गईं थी। वहीं सुबह उसका शव झोपड़ी में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। इसकी सूचना ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | #Agnipatha | #अग्निपथ | #Agneepath | the news times | www.thenewstimes.co