Chandauli : कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चन्दौली : यूपी के चंदौली जनपद के मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का प्रदर्शन कुछ समय बाद उग्र होने लगा। जिससे सदर तहसील गेट पर जाम लग गया। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की देखने को मिली। हालांकि बाद पुलिस ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. महंगाई , बेरोजगारी , युवाओं के मुद्दे पर राहूल गांधी ने आवाज उठाया तो सरकार के द्वारा उनको प्रताणित करने का कार्य कर रही है. कहा कि सरकार महंगाई के मुद्दे पर संसद में बहस करने से भाग रही है. जबकि कांग्रेस पार्टी महंगाई , बेरोजगारी , भ्रष्टाचार और युवाओं के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है. ऐसे में कार्यकर्ता आंदोलन के माध्यम से आवाज उठा रहे है।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते देश के अंदर महंगाई और बेरोजगार चरम पर पहुंच गई है. देश की अर्थव्यवस्था रसातल में जा चुकी है. इसी को लेकर संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.लेकिन पुलिस ने सत्ता में बैठे लोगों के इशारों पर धरना प्रदर्शन को कुचलने का प्रयास किया।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | #protest #congress #priyankaGandhi #rahulgandhi | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *