Chandauli : नायब तहसीलदार ने ओवरलोड ट्रक को पकड़ा, थानाध्यक्ष ने छोड़ा, नौगढ़ में चल रहा ओवरलोड का खेल

चंदौली : जिले के नौगढ़ थाना प्रभारी का अजब-गजब मामला सामने आया है। क्षेत्र के नायब तहसीलदार ने गिट्टी लदी ओवरलोड ट्रक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें बिना किसी कार्यवाही किए थाना प्रभारी ने ट्रक को छोड़ दिया। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत कर थाना प्रभारी निरीक्षक पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया है।

बताया गया कि सात मार्च को नायब तहसीलदार क्षेत्र में भ्रमण के दौरान नौगढ़- मधुपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार में जा रही गिट्टी लदी एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा था। गिट्टी लदी ट्रक 12 पहिए की थी। जिसका नम्बर UP65BT5480 था। इस दौरान पूछताछ पर वाहन चालक द्वारा खनन से सम्बंधित कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया। इसके अलावा चालक भी नशे में धुत पाया गया था। जिसपर कार्यवाई करते हुए नायब तहसीलदार ने ट्रक को कब्जे में लेकर नौगढ़ थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया।

नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने आरोप लगाते हुए बताया कि होलिका दहन के दिन उन्होंने तेज रफ़्तार जा रही ओवरलोड ट्रक को पकड़ा था। जिसका चालक भी नशे में धुत था। बारह पहिया ट्रक पर ओवरलोड गिट्टी लदा था। पूछताछ के दौरान ट्रक ड्राइवर द्वारा खनन से सम्बंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके बाद ट्रक को कब्जे में लेकर नौगढ़ थाना प्रभारी को सुपुर्द कर नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देश दिया था। थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बिना किसी कार्यवाही के ही ट्रक को छोड़ दिया। इस सम्बंध में नायब तहसीलदार ने उपजिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया और थाना प्रभारी पर कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *