Chandauli : मेरा जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित : छात्रबली

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा स्थित एसआरवीएस (SRVS) महाविद्यालय में रविवार को नि:शुल्क नेत्र महा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक वाराणसी के डॉ धर्मेंद्र प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का आयोजन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने किया।नेत्र महा शिविर का उद्देश्य जनपद के अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ देना है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद एवं अन्य आंख की बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1 लाख लोगों को लाभ देने की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ चिकित्सक का पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मिडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रों में इस महा आयोजन का पता चलने के बाद लोगों की आवागमन लगातार जारी है। हाईटेक विदेशी मशीनों द्वारा मरीजों का जांच किया जा रहा है।

इस दौरान छत्रबली सिंह ने बताया कि मेरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित है। इसके लिए आम जनता से जनसंपर्क कर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर लोगों की मदद लगातार जारी है। आंखें सभी के लिए अनमोल है। स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें शिविर शुभारंभ के दौरान छत्रबली सिंह ने संबोधित करते हुए कहा। कहा शिविर का मुख्य उद्देश्य है। गरीब वर्ग के मरीजों एवं पैसा के अभाव में आँख की जांच/ऑपरेशन कराने में असमर्थ मरीजों को बेहतर इलाज मिलता रहे। कहा कि इस दुनिया में जन्म लेने वाले जितने भी प्राणी हैं। उनके लिए दोनों आंखें अनमोल हैं। इसलिए इनकी बेहतर देखभाल बहुत जरूरी है। आखिर आंखें हैं तो दुनिया की तमाम खूबसूरती का हमारे लिए मायने है। आंखें हमारे लिए अनमोल है, और इसके बिना हम इस खूबसूरत दुनिया को नही देख सकते यह जानते हुए भी अक्सर हम आंखों की देखभाल के बारे में बहुत गंभीरता से नहीं सोचते। छत्रबली सिंह ने कहां की हर सामाजिक कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करता हूं। 

नेत्र शिविर में वाराणसी से आए 28 नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने शिविर में आए 8 हजार नेत्र रोगियों की जांच हुई। इस दौरान मरीजों को फ्री में दवाएं दी गई इसके अलावा उन गरीब वर्ग के नेत्र रोगियों का चयन किया गया जो मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जिन मरीजों को चिन्हित किया गया है उनको दिनांक 10 व 11, जनवरी, 2022 को निशुल्क कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *