Chandauli : गबन के आरोप में कोल व्यवसाई को मुरादाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली : एशिया की बड़ी कोल मंडियों में शुमार चंधासी कोल मंडी के कोयला व्यापारी अजय जैन के छोटे भाई सचिन जैन को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की माने तो आरोपी के ऊपर व्यवसायिक लेन-देन से जुड़ा मामला है। जिसका मुकदमा मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन में दर्ज है। पुलिस ने उसी मामले के कार्यवाई करते हुए सचिन जैन पर कार्यवाई की है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद पुलिस ने मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी सचिन जैन को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सचिन जैन के खिलाफ मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में किसी व्यवसाई द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद आरोपी की तलाश कई दिनों से मुरादाबाद पुलिस कर रही थी। इसी बीच शनिवार की शाम आरोपी को मुरादाबाद पुलिस ने मुग़लसराय क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। जिसके बाद थाने में आवश्यक कार्यवाई पूर्ण करने के बाद मुरादाबाद पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई। इस घटना के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
इस संबंध में मुग़लसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि सचिन जैन पर रुपयों को गबन का आरोप है। जिसके तहत मुरादाबाद के सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज है। मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाई कर अपने साथ ले गई है।