Chandauli : ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

देखें वीडियो :

चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली (Mughal sarai) क्षेत्र स्थित पड़ाव-रामनगर मार्ग पर कटेसर गांव के समीप ट्रक की चपेट में (Accident) आने से बाइक पर पीछे बैठे अधेड़ की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक वाले का पैर टूट गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ ने लाठीचार्ज का आदेश दिया,  जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव में मुगलसराय के सिर में पत्थर लगने से वो घायल हो गए। एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया।

पुलिस के अनुसार, मुगलसराय (Mughalsarai) थाना क्षेत्र के कटेसर गांव निवासी रोशन गुप्ता (40) सेमरा में मिठाई की दुकान पर हेल्पर का काम करता था। मंगलवार सुबह वह घर से दुकान के लिए निकला। रास्ते में गांव का लल्ला यादव (40) बाइक से मिल गया। उसने रोशन को बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद ही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से रोशन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं लल्ला यादव का पैर टूट गया। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। रामनगर से पड़ाव तक का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। सड़क पर लंबा जाम लग गया था।पुलिस के बल प्रयोग के बाद आक्रोशित भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। वहीं, मुगलसराय थाने के इंस्पेक्टर को भी पत्थर लगने से उनके सिर में चोट लग गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पथराव में सीओ की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। लाठीचार्ज से दो से तीन लोग भी घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचे एसडीएम मनोज पाठक ने मुआवजा दिलाने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल (Sp Ankur Agrawal) ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर के पास ट्रक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाल मुगलसराय (Mughalsarai) के साथ ही सीओ व एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कुछ लोगों ने क्योंकि गाड़ी पर पथराव किया। उसके बाद तुरंत पुलिस फोर्स और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को शांत कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं स्टाफ को भी सीज कर दिया गया है। इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। भाई जिन लोगों ने पथराव किया है उनके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी घटना में एसएचओ मुगलसराय को चोट आई है और किसी को चोट नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *