Chandauli : SEWA के सदस्यों ने स्व.मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

चंदौली : जिले के नियामताबाद विकासखण्ड के जगदीशपुर भटरिया स्थित लालता प्रसाद इंटर कालेज में सोशलिस्ट एम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन (SEVA) के सदस्यों ने मंगलवार को सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इसमें उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में बहुत से उल्लेखनीय कार्य किया था।
कहा कि मुलायम सिंह यादव समाज के पिछड़े, दलितों, बेरोजगारों, किसानों के लिए जीवन भर संघर्ष किया था। उनके निधन से समाज की बहुत ही क्षति हुई है। वे समाजवाद के प्रखर प्रहरी थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय यादव, चंद्रजीत यादव, कपिल देव, प्रमोद कुमार, सुरेशचन्द्र यादव, अभय यादव, विनोद पटेल, सुनील कुमार, कल्लू पटेल, अजित पटेल, मिथिलेश यादव आदि मौजूद रहे।