Chandauli : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र स्थित आलूमिल नई बस्ती में मंगलवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुए पाया गया। घटना के बाद जहाँ इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बताया गया कि कंदवा थाना क्षेत्र के घोसवा गांव के राजेश की पुत्री खुशी (23) की शादी एक वर्ष पूर्व आलुमिल नईबस्ती निवासी रामनिवास खरवार के पुत्र राहुल खरवार से हुई थी। मंगलवार को परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। जब मृतका की सास मंजू देवी लगभग दो बजे घर वापस आए तो मंजू ने अपनी बहू खुशी को घर में आवाज लगाई। जब कमरे में वह नहीं मिली तो छत पर जा रही थी। इसी बीच उसकी बहू खुशी फांसी पर लटकती देख शोर मचाते हुए बाहर निकली। शोर सुनते ही पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंचे अलीनगर थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने शव को पुलिसकर्मियों की मदद से नीचे उतारकर कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission | #amit_shah | #AkhileshYdav | #cmyogiaaditynath | #सामाजवादी_पार्टी | #priyanka_gandhi | #congress | #rahul_gandhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *