Chandauli : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

चंदौली : जिले के मलहर गांव में बुधवार को एक विवाहिता के शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस (Police) ने शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके ससुराल पक्ष के योग फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस (Police) आगे की कार्यवाई में जुट गई।

ये है पूरा मामला :

बताया गया कि चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली अंतर्गत मलहर गांव में बुधवार को सितू (25) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लगे हुक से रस्सी के सहारे फंदा से झुकता मिला। मामले की जानकारी से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस (Police) को दी। मौके पर पहुँचे चकिया कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गए।

बता दें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सर्वजीत पासवान की पुत्री सितू का विवाह पाँच वर्ष पूर्व मलहर गांव की नरसिंह पासवान के पुत्र नन्हे उर्फ नरेंद्र पासवान के साथ हुआ था। नन्हे पेशे से ड्राइवर है। बताया गया कि इन दिनों सीतू का घरवालों से आए दिन झगड़े हो रहे थें। इसी बीच सीतू की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस सम्बंध में प्रभारी कोतवाल राजकुमार शुक्ला ने बताया कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं। शव को कब्जे में लिया जा चुका है। मामले की जाँच की जा रही है।


#Thenewstimes #ताजासमाचार #Latestnewsup #breakingnewsup #topnewsup #newstimes #upnewstoday #police #chakia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *