Chandauli : दुपट्टे से झूलकर विवाहित ने की आत्म हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

चंदौली। जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में बीती रात एक महिला ने पति से हुए विवाद के बाद दुपट्टे से बने फंदे पर लटक कर आत्म हत्या कर ली। बच्चे की रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसी बीच पति ने जब खिड़की से देखा तो उसकी पत्नी दुपट्टे से लटकी हुई थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये है पूरा मामला :

जानकारी के अनुसार दीपक पाण्डेय (27) प्रतापगढ़ का निवासी हैं। चार महीने से अपने परिवार के साथ रतनपुर गाँव मे शांति जायसवाल के मकान मे किराये पर अपनी पत्नी प्रियंका तिवारी (24) और दो वर्षीय बच्चे ओम पांडे के साथ रहता है। बीती रात को मृतक महिला और पति दीपक पाण्डेय अपने दो वर्षीय बच्चे  के साथ रात्रि मे खाना खाने के बाद सोने के लिए छत पर चला गया। इसी बीच प्रियंका अपने दो साल के बच्चे को लेकर कमरे में सोने चली गई। अचानक बच्चे के रोने की आवाज़ कमरे से आने लगी काफी देर बच्चे के रोने की आवाज से मकान की मालिकिन शांति ने बाहर से आवाज लगाई, लेकिन अंदर से बंद कमरे से कोई जवाब न आने पर छत पर सोये उसके पति को बुलाया और पति ने भी आवाज लगाई कोई जवाब नहीं आया, तो पति खिड़की से देखने से पता चला की गले मे दुप्पते के सहारे लटकी हुई है।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में 112 नम्बर पर फोन कर सुचना दी। सुचना पर पहुंची स्थानीय चौकी की पुलिस दरवाजा को तोड़ कर डेड बॉडी कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुट गई। वही सुबह होने के पश्चात नायब तहसीलदार सुनील कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया, क्षेत्र मे इस घटना को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *