Chandauli : कौशर की अश्लील हरकतों के कारण हुई थी हत्या, आरोपितों ने कबूला

चंदौली : यूपी के चंदौली जिले के मुगलसराय (mughalsarai) कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव में गुरुवार की रात युवक की उसके घर से कुछ ही मीटर दूर धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया छुरा भी बरामद कर लिया। आरोपिय के खिलाफ। वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

गुरुवार की देर रात मोहम्मदपुर गाँव मे हुई कौशर उर्फ बब्बल पुत्र अयूब अहमद की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना में पुलिस ने दो आरोपियों शाहनवाज एवं शहाबुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतक कौशर निवासी मुहम्मदपुर बहुत ही गंदा इंसान था। मृतक एक लड़की का अश्लील विडियो बनाकर उसको ब्लैक मेल कर रहा था। कौशर को हम दोनों ने वह अश्लील विडियो मोबाईल से डिलिट करने के लिए कहा। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुआ। 

इसके बाद हम दोनों ने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। इस दौरान उसको गुरुवार दिनांक (13/14.10.2022) की रात करीब 12.00 बजे उसके ही निर्माणाधीन घर के पास बुलाया। जहाँ पहले हम तीनों मिलकर शराब पिये। जब पानी खत्म हो गया, तो मृतक से पानी मंगाया गया। जो फ्रूटी की बोतल मे पानी लाया। उसके बाद शहाबुद्दीन द्वारा मृतक कौशर को पकङ लिया गया, तथा शहनवाज द्वारा छुरे से मृतक के गर्दन, पेट, पीठ व हाथ पर कई स्थानों पर कई बार प्रहार किया। मृतक कौशर भागने लगा व शहनवाज से चाकू छीनने लगा। जिससे शहनवाज का हाथ भी कट गया। इसके अलावा हम दोनों ने मृतक का मोबाइल ले जाकर पड़ाव गंगा मे फेक दिया। इसके बाद एक डाक्टर के यहां जिसका नाम पता नहीं जानता उससे शहनवाज ने अपना पट्टी कराया। अभियुक्त शहनवाज द्वारा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल छूरा भी अपनी निशानदेही पर घटनास्थल के पास स्थित बाऊण्ड्री के अन्दर से बरामद कराया तथा अभियुक्त शाहनवाज के पहने हुए कपड़े जिसपर खून के धब्बे लगे हैं उसे भी बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *