Chandauli : पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने की कार्यवाई, कंटेनर से 2 करोड़ की शराब बरामद

चंदौली : चेकिंग के दौरान चंदौली पुलिस व आबकारी टीम को बड़ी सफलता मिली है। चंदौली जिले के सेलटैक्स यार्ड NH2 हाइवे नौबतपुर के पास है एक खड़ी कंटेनर से 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर बरामद की गई। बरामद शराब व बियर की कुल कीमत लगभग दो करोड़ बताई गई। इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मामले में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
ये है पूरा मामला :
चंदौली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त चेकिंग के दौरान सोमवार को बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान सेलटैक्स यार्ड NH2 नौबतपुर के समीप से एक खड़ी कंटेनर से हरियाणा मेड 628 पेटी अंग्रेजी शराब और 86 पेटी बीयर बरामद की गई। जिसकी कुल कीमत लगभग दो करोड़ बताई गई। वहीं कंटेनर के आसपास कोई नहीं मिला। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है।
बिहार में हुई शराब बंदी शराब तस्करों के लिए जैसे वरदान साबित हुई है। शराब बंदी के बाद से उनकी सक्रियता बढ़ गई। पुछले कुछ वर्षों की बात करें तो सिर्फ चंदौली पुलिस करोड़ों की अवैध शराब बरामद कर चुकी है। बावजूद इसके शराब तस्करों के हौसलें बुलंद हैं। सोमवार को पुलिस व आबकारी विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाई में दो करोड़ की शराब एवं बियर बरामद की गई। बरामद शराब पर SELE FOR IN HARIYANA ONLY लिखा हुआ है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | #तस्कर #शराब #आबकारी | www.thenewstimes.co