Chandauli : सपा नेताओं के कृत्रिम पेट दर्द का इलाज प्रदेश के सभी अस्पतालों में किए जाने के निर्देश : डिप्टी सीएम

चंदौली। योगी सरकार 2.0 के उपमुख्यमंत्री का शनिवार को चंदौली दो दिवसीय दौरे पर पहुँचें। जहाँ भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। कहा कि समाजवादी पार्टी के हाथ से सत्ता जाने के बाद इनके नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। लेकिन उन्हें परेशान होने की बात नहीं, प्रदेश के सभी हॉस्पिटल्स में इस कृत्रिम दर्द के इलाज के निर्देश दे दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने कहा कि उत्तर प्रदेश ( Government of Uttar Pradesh ) की सरकार आम जनता के लिए काम कर रही है। गरीब जनता का विकास करना ही भाजपा सरकार का एकमात्र उद्देश्य है। अस्पतालों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम करने की जरूरत है। वहीं, स्वास्थ्य महकमे के बारे में कहा कि हमारी सरकार में मरीज को भगवान मानकर उनकी सेवा करेंगे। सभी को समुचित उपचार के साथ बेहतर माहौल भी देने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं यूपी बीजेपी सरकार का बखान करते हुए कहा कि हमारी सरकार पूरी क्षमता के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कहा कि प्रदेश में भी कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया गया है। यूपी सरकार ने अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे अच्छा काम किया है। आज यूपी के सभी अस्पतालों पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही वैक्सिनेशन का भी दायरा बढ़ाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में विद्युत संकट पर मचे बवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) कहा कि बहुत जल्द यह समस्या खत्म हो जाएगी। सरकार इसके लिए प्रयासरत है। जल्द ही विद्युत की स्थिति ठीक हो जाएगी।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment  | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *