Chandauli : भूड़कूड़ा ग्राम सभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

चंदौली : मंत्री ग्राम विकास/समग्र ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शुक्रवार को जनपद के एक दिवसीय दौरे पर थें. इस दौरान उन्होंने जनपद में विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया गया. इसके साथ ही उन्होंने जनपद के विकास खंड चकिया अंतर्गत भूड़कूड़ा ग्राम सभा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास एवं यहां आयोजित जन चौपाल में प्रतिभाग किया गया.

उन्होंने ग्राम सभा भूड़कूड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राम प्यारे सिंह की नव निर्मित प्रतिमा एवं उनकी स्मृति में विकसित किए गए मनरेगा पार्क का फीता काटकर लोकार्पण किया. इसके साथ ही यहां पर जीर्णोद्धार कराए गए प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया गया गया. वहीं पार्क में रुद्राक्ष के पौधे का पौधरोपण भी किया. साथ ही यहां नव विकसित मनरेगा पार्क में वन विभाग, कृषि उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों/ प्रदर्शनी का अवलोकन व आंगनवाड़ी महिलाओं की गोद भराई एवं शिशुओं का अन्नप्राशन कराया. आयुष्मान कार्ड का वितरण पात्र लाभार्थियों में किया गया। एनआरएलएम (NRLM) समूह की महिलाओं को भार वाहन सौपा साथ ही उनसे संवाद भी किया. वहीं 168 आशा कर्मियों को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया.

वहीं ग्राम सभा भूड़कूड़ा में आयोजित जन चौपाल में प्रतिभाग किया गया. यहां ने जनपद के समस्त विकास खंडों में मनरेगा के अंतर्गत कराये गये रू0 722.85 लाख की लागत के कुल 84 कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. यहां आयोजित जन चौपाल को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री जी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई गई है जिसका प्रत्यक्ष लाभ जनता को मिल रहा है. स्वच्छ शौचालय, गरीबों को आवास योजना, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाएं, गांव एवं किसानों को बिजली की पर्याप्त व्यवस्था सभी क्षेत्रों में सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि 22.45 करोड़ की लागत से जनपद में जल्द ही विकास भवन बनाया जाएगा. जनचौपाल के दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना/ मुख्यमंत्री आवास योजना के चिन्हित लाभार्थियों को आवासों की चाभी प्रदान की गई. दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र, वैशाखी, कान की मशीन, ट्राई साइकिल का वितरण किया गया. ग्रामीण आजीविका मिशन के महिलाओं को रू0 20 लाख का सीसीएल चेक प्रदान किया गया. इसके अलावा गरीब लोगों को कम्बल वितरण भी किया गया.
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, विधायक सैयदराजा सुशील सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पीपी मीणा, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, सुरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे.
#Thenewstimes #ताजासमाचार #motisingh #chandauli #BreakingNews #ChandauliNews #LatestNews #LatestNewsChandauli