Chandauli : किसान और किसानी बचाओ पदयात्रा में सपा नेता मनोज ने BJP विधायक को लेकर कह दी ये बड़ी बात

चन्दौली : सूखे की मार झेल रहे धान के कटोरे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने किसानों की समस्या को लेकर करीब 8 किलोमीटर की पदयात्रा निकालकर विरोध जताया और सूखे से प्रभावित इलाकों का हाल जाना. किसानों की बदहाल स्थिति को देखते हुए जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग की. साथ ही 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की कर रहे मांग की.

इसके अलावा किसानों के निजी नलकूपों की बकाया बिजली बिल माफ किए जाने की मांग की. वहीं नरवन के इस इलाके में सुख रही धान की फसल के लिए बीजेपी विधायक सुशील सिंह पर जमकर निशाना साधा. पिछले दिनों इसी इलाके में किये गए दौरे के बाद हालात नहीं बदलते पर उनकी तुलना जंगल के बंदर से कर दी.साथ ही शासन प्रशासन को अल्टिमेटम देते हुए कहा कि 10 दिनों के भीतर स्थिति नहीं सुधरी सड़क पर संघर्ष करने का काम किया जाएगा. वहीं किसानों ने हालात का जिक्र करते हुए धान की फसल सूख रही है.जो घर मे रखा पैसा था वो भी खेती में लगा दिए. अब तो सरकार का ही सहारा है।