Chandauli : युवती की मौत मामले में चश्दीद आई मीडिया के सामने, कहा पुलिस ने पहले पीटा, फिर लटका दिया पंखे से

चंदौली। जिले में पुलिस (Police) की दबिश के दौरान युवती की मौत मामले में चश्दीद मृतका की छोटी बहन सामने आई है। इस दौरान मीडिया से बात चित में पूजा ने बताई घटना की आपबीती। दरअसल पुलिस (Police) की दबिश के दौरान जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में युवती की मौत का सनसनीखेज मामला (sensational death case) सामने आया है। पुलिस (Police) जिला बदर आरोपी कन्हैया यादव (Kanhaiya Yadav) के मनराजपुर आवास पर दबिश देने गई थी। इस दौरान घर पर सिर्फ दो युवतियां मौजूद थी। आरोप है कि महिला पुलिस (Police) समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों युवती से मारपीट की जिसमें एक युवती निशा की मौत हो गई।
इस पूरे मामले की इकलौती चश्मदीद मृतका की बहन पूजा ने घटना की पूरी आपबीती बताई। पूजा ने बताया कि रविवार की शाम को थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस (Police) पीड़ित के घर पहुंची थी। उस दौरान घर में सिर्फ पूजा उसकी बहन निशा मौजूद थी। जिसके बाद वो घर का दरवाजा बंद करने की कोशिश कर रही थी। जो पुलिस को नागवार गुजरा जिसके बाद महिला कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मी (Police) उसे कमरे में ले जाकर मारपीट करने लगे। इस दौरान वो मदद के लिए चिल्लाती रही। लेकिन किसी ने कुछ नहीं सुना। बाद में आवाज बंद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे पंखे से लटका दिया, ताकि पूरे मामले को सुसाइड करार दिया जा सके।
पूजा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटना से एक दिन पहले शनिवार को पुलिस (Police) ने उसके भाई विजय यादव (Vijay Yadav) को बेवजह हिरासत में लेकर पहले मारपीट की और फिर उसे जेल भेज दिया। अभी वह जमानत कराकर घर पहुंचता कि इससे पहले ही पुलिस (Police) उसके घर पहुंच गई और घटना को अंजाम दे दिया। पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में सीधे तौर पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह की मंशा ठीक नहीं थी है। वो पहले भी कहते थें कि तुम दोनों अपराधी की बेटी हो। तुम लोगों के साथ यही व्यवहार होगा।
वहीं, इस घटना में मृतका निशा यादव की मां ने बताया कि घटना के समय वो वाराणसी (Varanasi) में थीं। घर पहुंचने पर पता चला कि पुलिसवालों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। अब उन्होंने प्रशासन से इंसाफ मंगा है। जिस तरह उनकी बेटी को फांसी पर लटका दिया गया। उसी तरह घटना के दोषियों को भी फांसी की सजा होनी चाहिए।
मृतका निशा यादव की मां ने बताया कि आज यानी सोमवार को बेटे की सगाई थी। लेकिन उससे पहले पुलिस ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। यही नहीं मृतका निशा की भी शादी की बात चल रही थी। लेकिन पुलिस (Police) की जिला बदर व अन्य कार्रवाई के चलते सब बर्बाद हो गया। जिस घर मे शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी वहां आज मातम पसरा हुआ है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co