Chandauli : 80 लाख की अवैध शराब बरामद, चंदौली पुलिस की 2022 की सबसे बड़ी बरामदगी

चंदौली : यूपी के चन्दौली इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी का एक ट्रांजिट जोन बनता जा रहा है। जिसकी रोकथाम के लिए चंदौली पुलिस बेहद सक्रिय नजर आ रही है। इसी क्रम में जिले की सैयदराजा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। NH-2 के रास्ते बिहार ले लिया जाई जा रही 80 लाख की विदेशी शराब की खेप बरामद की है। वहीं शराब तस्कर भागने में कामयाब रहा। 

नीतीश सरकार में की गईं बिहार में शराब बंदी, शराब माफियाओं के लिए मानो ” बिल्ली के भाग्य से सिकहर टूटने” के समान हो गया है। शायद यही वजह है कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब तस्कर बेहद सक्रिय हैं। जिसको रोकथाम के लिए यूपी पुलिस भी एक्शन में है। ताजा मामला यूपी के चन्दौली जिले का हैं जहाँ पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए 24 घण्टे में दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 45 लाख की शराब बरामद की है।   

बता दें कि बुधवार को भी चंदौली पुलिस ने 65 लाख की अवैध शराब बरामद की थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर सैयदराजा पुलिस ने नौबतपुर बॉर्डर के स्थित सेलटैक्स यार्ड के समीप से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद दोनों शराब की खेप की कीमत एक करोड़ 45 लाख रुपए बताई गई। जो इस वर्ष की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। 

बताया गया कि आबकारी और सेलटैक्स की टीम के साथ मिलकर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान राजस्थान नम्बर की एक ट्रक आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया तो तस्कर भागने लगा. जिसपर पुलिस टीम ने पीछा करते हुए काम्बिंग की और ट्रक को पकड़ लिया. लेकिन तस्कर फरार हो गया. पकड़ी गई ट्रक को खोलकर देखा गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली. जिसे घास फूंस में छिपाकर ले जाया जा रहा था. जांच पड़ताल के क्रम में ट्रक से 450 लीटर पेटी शराब बरामद हुई है.जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये बताई जा रही है. बरामद शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *