Chandauli : राहुल गांधी अगर पदयात्रा कर रहे हैं तो पदयात्रा करें, नाटक ना करें : नीरज शेखर

चंदौली : राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने चंदौली में एक कार्यक्रम के दौरान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “अगर पदयात्रा कर रहे हैं तो पदयात्रा करें नाटक ना करें”। गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी “भारत जोड़ो पदयात्रा” पर है। जिसके बाद लगातार भाजपा उन पर हमलावर है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह भारत जोड़ो पदयात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो पदयात्रा है।
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यकाल को मिलाकर 20 वर्ष के अनुभव पर एक किताब लिखी गई है। जिसका नाम है “Modi@20” है। उसी को लेकर प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान अपने संबोधन में नीरज शेखर पीएम मोदी के कार्यकाल के बारे बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परिवार के बारे में नहीं सोचते बल्कि देश के बारे में सोचते हैं।
इस दौरान नीरज शेखर ने कहा कि मेरे पिता ने भी पद यात्रा की थी। उस पदयात्रा में वह कहीं भी विश्राम कर लेते थे कभी पेड़ के नीचे या अन्य कहीं किसी स्थान पर। उन्होंने पदयात्रा के दौरान कभी एयर कंडीशनर बंगले में विश्राम नहीं किया। वहीं उन्होंने मंच से संबोधन के दौरान राहुल गांधी की पदयात्रा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एक आज भी पदयात्रा की जा रही है। यह पदयात्रा क्यों की जा रही है। यह आज तक मैं समझ नहीं पाया। ये विपक्षी दल लोग जानते होंगे कि ये पदयात्रा क्यों कि जा रही है। खैर वो पदयात्रा कर रहे हैं तो पदयात्रा करें नाटक ना करें।