Chandauli : एमपी-एमएलए या उनके परिवार से कोई व्यक्ति अग्निवीर बन के दिखाए तो जानू – राकेश टिकैत

चंदौली : पूर्वांचल के दौरे पर आए किसान नेता राकेश टिकैत (#Rakesh_Tikait) का बयान, कहा इन दिनों धान की खरीद हो रही हैं। अगर एमएसपी कानून होता तो किसानों को लाभ होता है। बड़ा व्यापारी किसानों का नुकसान कर रहा है, और सरकार उनका साथ दे रही है। चंदौली सहित आसपास का धान रामपुर और मुरादाबाद में बिकता है। एक ही जिले में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हमने पकड़कर प्रेस के माध्यम से उजागर किया है। फसलों की लूट हो रही है। किसान इससे बचे,आंदोलन करें और अपनी फसलों को बचाये। इसलिए यहां आया हूं। मुफ्त बिजली की बात सरकार ने की है, तो मुफ्त बिजली सरकार दे।
किसानों और नौजवानों के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के दावे को सिरे से नकारते हुए कहा कि नौजवानों के लिए अग्निवीर लेकर आए हैं। कोई एमपी-एमएलए या उनके परिवार के लोग अग्निवीर बन के दिखाए तो जानू। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की अगर किसानों के लिए काम करने का दावा कर रहे है। तो इनकी बिजली पानी फ्री करा दो, नहर में पानी दिला दें, गन्ने का भुगतान कर दें, उनका धान, आलू बिकवा दे।
किसानों की फसलों के लिए एमएसपी दिलवा दे तो जानू गन्ने के किसानों के भुगतान के लिए बोले राकेश की तरह मिलने से पहले किसानों के बकाया भुगतान की बात सरकार ने कही थी अभी तक भुगतान नही हुआ मील खुल गयी गुजरात और हिमाचल चुनाव पर बोले राकेश टिकैत कहा भाजपा विपक्ष को खत्म कर रही है। गुजरात मॉडल पर बोलते हुए कहा कि गुजरात में इतने दंगे और दहशत फैलाई गई कि वहां पर कोई अपनी आवाज उठाने को तैयार नहीं है। दहशतगर्दी का माहौल अगर देखना है। तो गुजरात देखिए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोले राकेश टिकट कहा कांग्रेस के अंदर भाजपा और संघ के लोग घुस गए हैं। प्रचार करना चाहिए तो इलेक्शन के समय कांग्रेस यात्रा कर रही है।