Chandauli : एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड से सम्मानित हुई हुमा

चंदौली। पीडीडीयू नगर के कसाब महाल की रहने वाल हुमा तनवीर अब तक सात किताबें लिख चुकी है। वहीं आठ किताब प्रकाशन के लिए गई है। हुमा ने लेखन के बल पर विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाई है। हुमा तनवीर ने समाज और उसके विवादस्पद मुद्दे, महिला सशक्तिकरण, युवा उन्मुख और बॉडी लैंग्वेज जैसे विभिन्न विषयो पर किताबें लिखी है। 19 साल की उम्र में, वह लैम्बर्ट पब्लिशिंग हाउस, जर्मनी के साथ दो बुक डील साइन करने वाली सबसे कम उम्र की अंतरराष्ट्रीय लेखिका बन गई थी।
एशिया टॉप 100 इन्फ्लुएंशियल वूमेन अवार्ड (AIWA) 2021 के नामांकन सितंबर में शुरू हुए और पूरे एशिया से 300 से अधिक नामांकन प्राप्त किए गए। इसमें हुमा ने भी अपना नामांकन किया था। चयन समिति ने विभिन्न व्यवसायों, देशो, और समुदायों से टॉप 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं का चयन किया गया, जिसमें हुमा शामिल रही। उन्होने बताया कि मेरी शिक्षा व पढाई के प्रति लगन को बढ़ावा देने मे जहाँ दादा जी का हाथ है वहीं सफलता के पीछे माँ और पिता तनवीर अहमद ने भी मेहनत की है। समाज के विभिन्न बंधनों को एक तरफ कर अपनी पहचान बनाना और अपने समाज मे एक नई लकीर खींचना बहुत कठिन था लेकिन कड़ी मेहनत व जज्बे के आगे सभी को नतमस्तक होना पड़ता है।