Chandauli : सावन के दूसरे सोमवार को बाबा जागेश्वर नाथ में दर्शनार्थियों की भारी भीड़

चन्दौली : शिकारगंज क्षेत्र के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम के दूसरे सोमवार को दर्शनार्थियों का उमड़ा जनसैलाब। बाबा जागेश्वर नाथ धाम में सावन मास में दूसरे सोमवार को अर्ध रात्रि से ही कांवरियों व दर्शनार्थियों बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक करने का सिलसिला शुरू हो गया। दूरदराज से आए शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन के साथ ही अपने व अपने परिवार के जीवन की मंगलमय कामना करते हुए बोल बम के नारे का उद्घोष करते रहे।
चकिया के हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर दूर-दराज से भारी संख्या में शिव कावरिया आकर श्रद्धा भाव से महादेव के शिवलिंग पर जल अर्पित करते हैं और दुआए मांगते हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही है। इसके साथ ही बाबा धाम परिसर में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा जाती है। ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व पुलिस की नजरों से बच ना पाए। इतना ही नहीं धाम परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहती है। ताकि किसी भी भक्त को किसी प्रकार की समस्या न हो।
इस दौरान कुछ भक्त बाबा के दर्शन के बाद चंद्रप्रभा नदी के किनारे बाटी चोखा का भी आनंद लेते हुए नजर आए। इस मौके पर चकिया क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय व कोतवाल राजेश यादव, चौकी प्रभारी गिरीश राय, प्रशांत सिंह और ग्राम प्रधान राजेश यादव, बाबा जागेश्वर नाथ अध्यक्ष अरविंद सिंह, महंत अनूप गिरी लोग मौजूद रहे।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | the news times | www.thenewstimes.co