Chandauli : डीडीयू यार्ड पोस्ट पर तैनात प्रधान आरक्षक की हार्ट अटैक से मृत्य

चंदौली : डीडीयू यार्ड पोस्ट पर तैनात प्रधान आरक्षक बेचू सिंह यादव की रविवार को हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई जिसकी सूचना पर पूरे आरपीएफ में शोक की लहर दौड़ पड़ी सभी आरपीएफ कर्मियों ने मृतक बेचू यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि डीडीयू मंडल के यार्ड पोस्ट में तैनात प्रधान बेचू सिंह यादव 49 वर्षीय रविवार की सुबह 7.51 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बैरक के बाथरूम में गिर गए है। सीने में दर्द और बेचैनी बता रहे थे। इस पर त्वरित उन्हें मण्डल रेलवे लोको अस्पताल डीडीयू पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। चिकित्सक द्वारा मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के बाद सम्मान के साथ सहायक सुरक्षा आयुक्त डीडीयू एच एन राम, मानस नगर प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार, यार्ड पोस्ट प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा पूर्ण सम्मान सहित अंतिम विदाई दी गई।

इस संबंध में यार्ड पोस्ट प्रभारी श्याम बिहारी द्विवेदी ने बताया कि पदस्थापित प्रधान आरक्षी बेचू सिंह यादव, पिता – स्व. फौजदार सिंह यादव , नि०. ग्रा०- मरदहपुर , पोस्ट- दौलतनगर , थाना- सादात , जिला – गाजीपुर उत्तर प्रदेश के थे रविवार को बैरक के बाथरूम में गिर गए जिनके सीने में दर्द हो रहा था सूचना मिलने पर तत्काल उन्हें लोको में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई।


#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPAssemblyElection2022 | #ElectionCommission 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *