Chandauli : जीआरपी ने पकड़े चार शातिर चोर, ऐसे करते थें ट्रेनों में चोरी

चंदौली : जीआरपी पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 3 लाख के आभूषण व 17 मोबाइल के साथ ही आठ हजार नगदी बरामद किया गया है। आरोपितों के खिलाफ जीआरपी पुलिस वैधानिक कार्यवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। गिरफ्तार चारो शातिर चोर धानापुर थाना क्षेत्र के बताए गए।
ये है पूरा मामला :
जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग के दौरान चार शातिर चोरों को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पश्चिमी छोर से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लगभग 3 लाख के आभूषण व विभिन्न कंपनियों के 17 मोबाइल बरामद किए गए। इसके अलावा आरोपितों कपास से आठ हजार नगदी ही बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
ऐसे करते थे चोरी :
बताया गया कि जब ट्रेनों को प्लेटफार्म पर जगह नहीं मिलती है। उस दौरान वह ट्रेनें आउटर पर खड़ी कर दी जाती हैं। उसी दौरान यह शातिर चोर एसी कोच में चढ़ जाते है, और यात्रियों को सोता देख उनका मोबाइल, बैग व अन्य कीमती सामान चुरा कर भाग जाते थें। चोरों के पास से बरामद कीमती आभूषण एवं मोबाइल जीआरपी डीडीयू में दर्ज हैं।
महंगे शौक के लिए करते थें चोरी :
पूरे मामले में सीओ जीआरपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए ये चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें मुख्य आरोपी शशिकांत यादव उर्फ ” मुत्तन ” बेहद शातिर चोर है। जिससे उसके गांव के आसपास के लोग भी बहुत परेशान हैं। इसके अलावा अन्य आरोपी राजा माली, विवेक चौहान व शुभम यादव के रूप में पहचान हुई है। सभी चंदौली जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपितों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
#Thenewstimes | #ताजासमाचार | #Latestnewsup | #breakingnewsup | #topnewsup | #newstimes | #upnewstoday | #UPpolice | #upgoverment | #thenewstimes | #Agnipatha | #अग्निपथ | #Agneepath | the news times | www.thenewstimes.co