Chandauli : मेले में बिछड़ों को मिलाने व अन्य सहयोग के लिए लगाया गया निशुल्क शिविर

रिपोर्ट : मिथिलेश ठाकुर, चकिया

चंदौली : शारदीय नवरात्र (Shardiy Navratra)के अवसर पर चकिया नगर में लगने वाले मेले व भीड़ को नियंत्रित करने व भक्तों की समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल के नेतृत्व में चकिया गांधी पार्क तिराहे पर निशुल्क सहायतार्थ शिविर (खोया पाया केंद्र) का आयोजन किया।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया। वही व्यापार मंडल चकिया के पदाधिकारियों ने विधायक जी को स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय चलने वाले मेले में व्यापार मंडल के बैनर तले सहायता शिविर में प्रसाद वितरण, पानी की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाना , निशुल्क टॉफी ,बिस्कुट मास्क वितरण किया जा रहा है बताया कि आगामी त्योहारों पर भी इस सहायतार्थ शिविर के माध्यम से सेवा की जाएगी।

व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शुभम मोदनवाल ने बताया कि तीन दिवसीय चलने वाले मेले में व्यापार मंडल के बैनर तले सहायता शिविर में प्रसाद वितरण, पानी की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों तक पहुंचाना, निशुल्क टॉफी ,बिस्कुट मास्क वितरण किया जा रहा है बताया कि आगामी त्योहारों पर भी इस सहायतार्थ शिविर के माध्यम से सेवा की जाएगी।

इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद मोदनवाल, शुभम मोदनवाल, नीरज गुप्ता, कौशल केसरी, सेराज अहमद, विनोद केसरी, दीपक चौहान, सुनील जायसवाल ,अजय गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव ,दिव्या जयसवाल, कुंदन गोंड, प्यारे सोनकर, राजेश चौहान, कैलाश जायसवाल, रोहित सोनकर ,राजकुमार जायसवाल, ओम प्रकाश शर्मा, सूर्य प्रकाश केसरी, शिवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *